दूल्हा बना बेटा तो पंजाब के CM ने ड्राइव की कार, सादे अंदाज में हुई शादी की देखिए खूबसूरत तस्वीरें..

Published : Oct 10, 2021, 06:32 PM ISTUpdated : Oct 10, 2021, 07:30 PM IST

मोहाली : पंजाब (punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) के बेटे की शादी रविवार को मोहाली के गुरुद्वारा श्री साचा धन साहिब में संपन्न हुई। विवाह समारोह का आयोजन बेहद सादे अंदाज में किया गया। पंजाब के राज्यपाल और कैबिनेट मंत्रियों समेत कई बड़ी हस्तियां समारोह में पहुंचीं। इस शादी समारोह की देखिए खूबसूरत तस्वीरें... 

PREV
15
दूल्हा बना बेटा तो पंजाब के CM ने ड्राइव की कार, सादे अंदाज में हुई शादी की देखिए खूबसूरत तस्वीरें..

मुख्यमंत्री ने खुद ड्राइव की कार 
बेटे की शादी में  CM चन्नी का बिल्कुल जुदा अंदाज दिखा। दूल्हा बने बेटे की कार उन्होंने खुद ड्राइव की, इतना ही नहीं बेटे-बहू के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना भी खाया। 

25

गजब की जोड़ी
चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवदीप सिंह की शादी डेराबस्सी की सिमरनधीर कौर के साथ हुई। आनंद कारज में सिमरनीधीर ने पिंक कलर का लहंगा और नवदीप ने उसी रंग की पगड़ी बांधी है। वहीं, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी गुलाबी रंग की पगड़ी बांधी हुई है। 

35

मेहमानों ने खाया लंगर
शादी में पहुंचे मेहमानों के लिए गुरूद्वारा साहिब के अंदर लंगर का इंतजाम किया गया था। दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने आने वाले सभी मेहमानों ने छककर लंगर खाया खास बात यह रही कि सीएम ने अपने बेटे की शादी को बिल्कुल सादे रीति रिवाज के साथ संपन्न किया और गुरूद्वारा साहिब में आने वाले मेहमानों के चलते शहरवासियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

45

बहू को भाग्यशाली मानता है परिवार
CM चरणजीत चन्नी का परिवार अपनी नई बहू को काफी भाग्यशाली मानता है। चन्नी पंजाब सरकार में मंत्री थे और कभी मुख्यमंत्री बनने के बारे में सोचा नहीं था। हालांकि उनके बेटे के रिश्ते के बाद अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटते ही चन्नी सीएम बन गए। यह इसलिए चौंकाने वाला था क्योंकि अमरिंदर के हटने के बाद चन्नी का नाम सीएम के लिए चर्चा में तक नहीं था। पंजाब में हर बार जट्‌ट-सिख ही सीएम बनते रहे हैं लेकिन अचानक चन्नी ने सबको चौंका दिया था। जिसके बाद से परिवार बहू को खुद के लिए लकी मानता है।

55

सोमवार को होगा रिसेप्शन
जानकारी के मुताबिक नवजीत और सिमरनधीर की सोमवार को मोहाली में रिसेप्शन पार्टी होगी। मोहाली के अरिस्ता रिजोर्ट को सीएम के बेटे की रिसेप्शन पार्टी के लिए बुक किया गया है। बता दें कि रिसेप्शन पार्टी में पंजाब का पूरे मंत्रिमंडल को न्योता दिया गया है। 

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories