गजब की जोड़ी
चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवदीप सिंह की शादी डेराबस्सी की सिमरनधीर कौर के साथ हुई। आनंद कारज में सिमरनीधीर ने पिंक कलर का लहंगा और नवदीप ने उसी रंग की पगड़ी बांधी है। वहीं, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी गुलाबी रंग की पगड़ी बांधी हुई है।