दरअसल, भगवंत मान के कैबिनेट साथी जो बनने जा रहे हैं 10 मंत्रियों में से 8 तो ऐसे हैं जो पहली बार विधायक बने हैं। लेकिन उनकी किस्मत ऐसी चमकी की वह विधायक बनते ही अब मंत्री बन गए हैं। आम आदमी पार्टी के वही नेता हैं जिन्होंने पंजाब के कई दिग्गजों को चुनाव में हारया है। बता दें कि मान ने अपनी कैबिनेट में जिन मंत्रियों को जगह दी गई है, उसमें से दो 2 किसान, तीन वकील, दो डॉक्टर, एक सामाजिक कार्यकर्ता, इंजीनियर और एक व्यवसायी सहित दूसरे क्षेत्रों को रिप्रेजेंट करते हैं। वहीं एक विधायक तो महज 12 पढ़ें हैं।