चंडीगढ़। नए कृषि कानूनों (Farm Law) समेत एमएसपी (MSP) और बिजली बिल के मसलों के खिलाफ सालभर से चल रहा आंदोलन किसानों (Kisan Andolan) ने वापस ले लिया है। शनिवार सुबह किसानों ने सिंघु बॉर्डर (Delhi Singhu Border) खाली कर दिया है। टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) को भी किसानों ने खाली करना शुरू कर दिया है। गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर सुबह 10 बजे से विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद सभी किसान घर लौटना शुरू कर देंगे। सिंघु बॉर्डर से लौट रहे किसान स्पीकर पर गाने बजाकर डांस कर रहे हैं और मिठाइयां भी बांट रहे हैं। किसान मोर्चा खत्म होने से एक रात पहले आंदोलनकारी किसान देशभक्ति गानों की धुनों पर गाजीपुर बॉर्डर पर जश्न मनाते नजर आए। आइए तस्वीरों में जानते हैं किसानों की घरवापसी की तैयारी और जश्न के बारे में....