पिछले 1 साल 15 दिन से किसान सर्दी, गर्मी और बारिश का मौसम, हर त्योहार, खास दिन दिल्ली के बॉर्डरों पर बिता कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सिंघु बॉर्डर से निकलने से पहले किसानों ने भंगड़ा डाला और जश्न मनाया। सिंघु बॉर्डर से आज जब किसान रवाना हुए तो सरबत दा भला की अरदास की गई।