जब साजिद ने अपने हिंदू दोस्त से कहा-आप चिंता नहीं करिए, ना ही शादी की तारीख आगे बढ़ाएं। पूजा की शादी की तैयारियां मैं खुद करूंगा, आखिर वह हमारी ही भी बेटी है। फिर साजिद उसकी पत्नी सोनिया ने हिदू धर्म के अनुसार शादी का सभी सामान जुटाकर शादी की तैयारी शुरू कर दी।