दरअसल, यह मामला बठिंडा जिले के आदमपुरा गांव से सामने आया है, जहां जगदीश सिंह नाम के युवक ने अपनी बेटी को मौत की नींद सुला दिया। बताया जाता है कि युवक ने एक विदेशी महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की पत्नी ने बताया कि घटना वाली रात उसका पति के साथ उस महिला को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान जगदीश के सिर पर इतना गुस्सा सवार हो गया कि उसने सो रही 6 माह की बेटी को उठाया और दीवार पर दे मारा। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।