दरअसल, ये दर्दनाक वारदात बठिंडा जिले के हमीरगढ़ गांव से गुरुवार सुबह सामने आई है, जहां बेअंत सिंह नाम के युवक ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे सामने आया है कि युवक अपनी पत्नी की मौत के बाद से दुखी चल रहा था। जिसके चलते उसने इतना भयानक कदम उठाने पर मजबूर हो गया। युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिका है कि वह अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। उसकी मौत के बाद मेरा जीना मुश्किल हो गया है और अब उसी के पास जा रहा हूं।