सोफा वाले स्पेशल ट्रैक्टर पर बैठकर निकले राहुल गांधी, लोगों ने कहा-देखिए देश का पहला VIP किसान

जालंधर (पंजाब). किसानों के मुद्दे को लेकर ट्रैक्टर रैली पर निकले राहुल गांधी का आज दूसरा दिन है। अब उनके पंजाब और हरियाणा दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। जहां एक तरफ लोग राहुल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर उनको लेकर कमेट्स कर रहे हैं। जिसके चलते वह सुर्खियों बने हुए हैं। वहीं बबीता फोगाट ने राहुल गांधी के ट्रैक्टर को लेकर निशाना साधा है। जहां उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि  राजनीति चमकाने के लिए सोफा वाले ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर फोटो खिंचवाकर किसान का दर्द समझेंगे? हरियाणा में गरीब किसानों की जमीन लूटकर रॉबर्ट वाड्रा ने जो ट्रैक्टर लिया था, आज राहुल गांधी जी शायद वही ट्रैक्टर लेकर आए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 7:55 AM IST

16
सोफा वाले स्पेशल ट्रैक्टर पर बैठकर निकले राहुल गांधी, लोगों ने कहा-देखिए देश का पहला VIP किसान


राहुल गांधी ने अपनी खेती बचाओ यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को संगरूर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार की हर नीति सिर्फ दो-चार दोस्तों के लिए बनाई जाती हैं। पहले नोटबंदी कर दी, फिर जीएसटी लागू कर दिया. नोटबंदी से पूरा देश सड़कों पर आ गया।
 

26

बता दें कि ट्रैक्टर रैली के पहले दिन रविवार को पंजाब के मोगा में किसनों को संबोधित करते हुए कहा था कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो तीनों कानूनों को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
 

36

जिन जिलों से भी राहुल गांधी की यह ट्रैक्टर रैली गुजरती है, वहां सड़कों पर हजारों किसान सड़क किनारे खड़े हो जाते हैं। कई जगह राहुल उनसे बात करते हैं और संबोधित करते हैं।

46


राहुल के ट्रैक्टर मार्च के लिए पूर्व विधायक के बेटे कंवलजीत बराड़ ने 1984 मॉडल ट्रैक्टर तैयार कराया है। इसमें बैठने के लिए गद्देदार सीटें लगाई गई हैं।

56

राहुल गांधी की इस ट्रैक्टर रैली में 3000 ट्रैक्टर पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार ने करीब 10 हजार पुलिसवालों को रैली की सुरक्षा में तैनात किया है।

66

इस तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके साथ में कितनी संख्या में ट्रैक्टर चल रहे हैं।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos