जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सवार सभी मजदूर दिहाड़ी काम के लिए करतारपुर जा रहे थे। हादसे में मरने वाले सभी मजदूर एक ही गांव कामलवाला के रहने वाले थे। यह लोग अपने परिवार का पेट पालने के लिए रोज गांव से बाहर मजदूरी करने जाते थे। इस हादसे में जिन दो भाइयों की मौत हुई है उनमें रमेश सिंह और सुख चैन सिंह शामिल हैं। वहीं सुबा सिंह, अमरजीत सिंह, सूरज सिंह और सु्च्चा सिंह की भी मौत हो गई।