रूह कंपा देने वाला हादसा: पलभर में मौत के मुंह में समा गए 6 साथी, दो सगे भाई भी नहीं बच सके जिंदा


फिरोजपुर (पंजाब). ठंड के दिनों में पड़ने वाले घने कोहरे के चलते आए दिन हादसों की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसा ही एक भयानक एक्सीडेंट पंजाब के फिरोजपुर में हुआ, जहां एक पिकअप ट्राले से जा टकराया। जिसमें 6 मजदूरों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं मरने वालों को परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 11:56 AM IST / Updated: Feb 01 2021, 05:33 PM IST
14
रूह कंपा देने वाला हादसा: पलभर में मौत के मुंह में समा गए 6 साथी, दो सगे भाई भी नहीं बच सके जिंदा

दरअसल, यह भीषण हादसा फिरोजपुर जिले में जालंधर रोड पर गिदड़ पिंडी टॉल प्लाजा के पास सोमवार सुबह हुआ। यहां तेज रफ्तार में जा रहा पिकअप सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गया। बताया जाता है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रॉले का अगला हिस्सा भी टूट गया।
 

24


हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को पुलिस ने फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि घायलों में दो युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस हादसे में किसी का सिर फट गया तो किसी के हाथ-पैर टूटने की खबर भी सामने आ रही है।

34


जानकारी के मुताबिक, पिकअप में सवार सभी मजदूर दिहाड़ी काम के लिए करतारपुर जा रहे थे। हादसे में मरने वाले सभी मजदूर एक ही गांव कामलवाला  के रहने वाले थे। यह लोग अपने परिवार का पेट पालने के लिए रोज गांव से बाहर मजदूरी करने जाते थे। इस हादसे में जिन दो भाइयों की मौत हुई है उनमें रमेश सिंह और सुख चैन सिंह शामिल हैं। वहीं सुबा सिंह, अमरजीत  सिंह, सूरज सिंह और सु्च्चा सिंह की भी मौत हो गई।
 

44


हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। लेकिन इन सबके बावजूद भी ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी अज्ञात ट्रॉला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos