दरअसल, रुला देने वाल यह कहानी तरनतारन जिले के मुरादपुरा गांव की है। जहां सुखदेव सिंह की जहरीली शराब से मौत हो गई थी, जैसे पत्नी कमलजीत कौर को इस बारे में पता चला तो हार्ट अटैक से उसकी भी जान चली गई। पत्नी की मौत के बाद घर में चार छोटे-छोटे बच्चे आनाथ हो गए, वह मम्मी पापा कहते हुए चीख रहे थे, मासूम पूरी रात अपनी मां के शव के पास लेटे हुए रो रहे थे, जिस किसी ने यह मासूमों का दर्द देखा उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े।