युवक ने कहा-एक दिन सोनिया मुझे नशे का डोज लेकर अमृतसर ले गई, जहां उसने बेहोश करके मेरा प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। इसके बाद वह मुझको परवीन के घर छोड़कर भाग गई। फिर मैं किसी तरह युवक परवीन के घर से भागकर अपने घर पहुंचा, जहां उसने परिजनों को आपबीती बताई।