पहले दोस्ती की फिर काट दिया बेटे का प्राइवेट पार्ट, मां ने रोते हुए बताई किन्ररों की खौफनाक कहानी


गुरदासपुर. पंजाब में एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां दो किन्नरों ने एक युवक से पहले दोस्ती की, फिर उससे कई महीनों तक खूब काम करवाया। जब वह पूरी तरह से उनके जाल में फंस गया तो एक दिन धोखे से उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। जैसी इस बात की खबर पीड़ित के परिजनों को पता लगी तो उन्होंने किन्नरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 10:19 AM / Updated: Jul 04 2020, 10:25 AM IST
16
पहले दोस्ती की फिर काट दिया बेटे का प्राइवेट पार्ट, मां ने रोते हुए बताई किन्ररों की खौफनाक कहानी


दरअसल हैरान कर देने वाली यह घटना गुरदासपुर से सामने आई है। जहां युवक माता के जागरण में गाने बचाने का काम करता था, जहां एक दिन उसकी मुलाकता किन्नर सोनिया से हो गई। सोनिया ने पहले उससे दोस्ती कि फिर उसको अपने साथ घर ले जाने लगी। यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा।
 

26

एक दिन सोनिया ने पीड़ित युवक की मुलाकात परवीन किन्नर से कराई। जहां वह परवीन के साथ भी काम करने लगा और उससे मिलने लगा। लेकिन सोनिया को इस बात को लेकर नाराज होती रहती थी। युवक ने बताया कि जब कभी मैं अपने घर जाने की बात करता तो सोनिया मेरे साथ मार पीट करती थी।
 

36

युवक ने कहा-एक दिन सोनिया मुझे नशे का डोज लेकर अमृतसर ले गई, जहां उसने बेहोश करके मेरा प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। इसके बाद वह मुझको परवीन के घर छोड़कर भाग गई। फिर मैं किसी तरह युवक परवीन के घर से भागकर अपने घर पहुंचा, जहां उसने परिजनों को आपबीती बताई।
 

46

इस पूरे मामले की जांच कर रहे एसएचओ गुरदासपुर जबरजीत सिंह ने बताया कि युवक की मां की शिकायत के आधार पर दोनों किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वह हमारी हिरासत में होगें।

56

 पीड़ित की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने अपने बेटे के लिए बड़े सपने देखे थे कि वह उसकी शादी करवाएगी और उसका वंश भी आगे बढ़ेगा। लेकिन इन किन्नरों ने मेरे बेटे की जिंदगी को बर्बाद कर दी।

66

।एसएचओ जबरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ दोनों किन्नरों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों फरार चल रहजे हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos