पटियाला जिले के अगेता गांव की महिंदर कौर, परमजीत कौर, शरणजीत कौर, तेज कौर, जसविंदर कौर, मुख्तियार कौर और सिंदर कौर एक साथ अपने खेतों में जाती हैं, वह अपनी-अपनी फसल में सिचांई करती हैं। इसके बाद अन्य खेतों में खाद डालती हैं। इतना ही नहीं वो कुदाल भी चलाती हैं।