बदकिस्मती: लॉकडाउन में कई दिनों बाद मिले थे 3 दोस्‍त..मुलाकात हुई और तीनों की एक साथ दर्दनाक मौत

Published : May 27, 2020, 09:29 AM ISTUpdated : May 27, 2020, 10:32 AM IST

जालंधर (पंजाब). लॉकडाउन लागू होने की वजह से लोग चाहकर भी अपनों से नहीं मिल पा रहे हैं। थोड़ी ढील मिलने के बाद पंजाब में बचपन के तीन दोस्त काफी दिनों बाद इकट्ठे हुए थे और वह कार में कहीं घूमने निकले थे। लेकिन उनकी यह मुलाकात आखिरी बन गई और तीनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुखद बात यह है कि तीनों अपने-अपने घर के इकलौते चिराग थे, जो हमेशा के लिए बुझ गए। लोगों ने कहा-तीनों का आपस में इतना प्रेम था कि दिन का ज्यादातर समय एक साथ बिताते थे। बदकिस्मती देखो कि मौत भी तीनों को एक साथ ही मिल गई। 

PREV
15
बदकिस्मती: लॉकडाउन में कई दिनों बाद मिले थे 3 दोस्‍त..मुलाकात हुई और तीनों की एक साथ दर्दनाक मौत

दरअसल, मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फतेहगढ़ साहिब तीनों दोस्त उज्जवल सूद, सुखचैन सिंह और अमितोज एक साथ घूमने जा रहे थे। कुछ दूर उनकी कार पहुंची ही थी कि एक फ्लाई ओवर के पास कार की तेल टेंकर से टक्कर हो गई। जहां कार चला रहे सुखचैन व साथ बैठे उज्जवल की मौके पर और अमितोज ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया।

25

चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार सामने से आ रहे ट्रक के नीचे घुस गई और कार के परखच्चे उड़ गए। काफी मश्क्कत के बाद स्थानीय लोगों ने कार की खिड़कियां तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 
 

35

बता दें कि तीनों दोस्तों की उम्र 20 से 22 वर्ष है। वह बेहद करीबी दोस्त थे, दिन में एक दूसरे को मिले बगैर नहीं रहते थे। इन दिनों लॉकडाउन के चलते कभी कभार मिल पाते थे। सुखचैन सिंह व उज्जवल सूद ने हाल ही में आइलेट्स की परीक्षा पास की थी। वह कनाडा जाने की तैयारी में थे। लॉकडाउन के कारण वीजा प्रक्रिया रुकी हुई थी। अमितोज बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था।
 

45

पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे। इन युवकों और परिजनों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि तीनों की मौत इस तरह होगी।

55

हादसा होने के बाद तेल ट्रेंकर का चालक मौके से फरार हो गया।  पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories