दरअसल, मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फतेहगढ़ साहिब तीनों दोस्त उज्जवल सूद, सुखचैन सिंह और अमितोज एक साथ घूमने जा रहे थे। कुछ दूर उनकी कार पहुंची ही थी कि एक फ्लाई ओवर के पास कार की तेल टेंकर से टक्कर हो गई। जहां कार चला रहे सुखचैन व साथ बैठे उज्जवल की मौके पर और अमितोज ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया।