एक चिता पर मां बेटी तो दूसरी पर पति पत्नी का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में मातम..नहीं जले चूल्हे

मोगा (पंजाब). दो दिन पहले एक साथ मारे गए परिवार के 4 लोगों का सोमवार को अंतिम संस्कार हुआ। जहां एक चिता पर मां-बेटी तो दूसरी चिता पर पति-पत्नी को लिटाया गया था। दरअसल, रविवार के दिन सुबह 6 बजे पजांब पुलिस के हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह अपनी पत्नी, सास-साले और उसकी पत्नी पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग कर सबको मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद आरोपी खुद को पुलिस  थाने जाकर सरेंडर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुलिस कस्टडी में अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। इस वारदात के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 8:02 AM IST / Updated: Feb 18 2020, 03:02 PM IST
17
एक चिता पर मां बेटी तो दूसरी पर पति पत्नी का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में मातम..नहीं जले चूल्हे
आरोपी की पत्नी राजविंदर कौर, सास सुखविंदर कौर, साले जसकरण सिंह और साले की पत्नी इंद्रजीत कौर की मौत हो गई थी। हमले में आरोपी की बेटी, ससुर और मारे गए साले के बच्चों ने पड़ोसी घर में छिपकर जान बचाई थी। फायरिंग में कांस्टेबल की 10 साल की बेटी घायल हो गई थी। जिसका इलाज चल रहा है।
27
जब मोगा के गांव सैद जलालपुर में सोमवार एक साथ चार अर्थियां निकली तो हर कोई रो पड़ा। पूरे गांव में मातम था। यहां तक कि कई के घर में उस दिन चूल्हा तक नहीं जला।
37
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कुलविंदर सिंह अपनी पहली पत्नी से पैदा हुई बेटी को विदेश भेजना चाहता था। उसको पैसे की जरूरत थी। इसके लिए वह आए दिन सांझे का सूअर फार्म चला रहे ससुराल वालों पर हिसाब मांगने का दबाव बनाता था। इसके चलते उसकी पत्नी राजविंदर कौर भी उससे अक्सर झगड़ती थी। हत्या से एक रात पहले भी उसका विवाद हुआ था।
47
जानकारी के मुताबिक, कुलविंदर सिंह शनिवार रात पत्नी राजविंदर सिंह के साथ ससुराल गया था। इस दौरान ज्यादा शराब पीने के चलते कांस्टेबाल का ससुरालवालों से विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। साले ने जीजा को धर्मकोट पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन जब उसका नशा उतरा तो वह थाने से सीधे ससुराल जा पहुंचा और उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
57
आरोपी कुलविंदर सिंह के साले जसकरण सिंह और साले पत्नी इंद्रजीत कौर की मौत हो गई थी। जिनका एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।
67
इस हत्याकांड में आरोपी की पत्नी राजविंदर कौर और सास सुखविंदर कौर की मौत हो गई थी। जिनका एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।
77
आरोपी जसकरण की 10 साल की बेटी जश्नप्रीत कौर भी घायल हो गई थी। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब उसको डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos