दरअसल, यह दुखद मामला कपूरथला जिले के सुलतानपुर लोधी का है। जहां रवीन्द्र कुमार रिक्की की उसकी पहली एनिवर्सरी के दिन हत्या हो गई। यह वारदात दो गुटों में चल रहे मामूले से विवाद के चलते हुई। लेकिन जैसे ही मृतक की पत्नी को इस बारे में पता चला तो वह इस तरह चीखने लगी कि देखने वालों के भी आंसू आ गए।