कबाड़ी के लिए यह हेलिकॉप्टर फायदे का सौदा होगा, लेकिन शहर के लोगों के लिए तो इस वक्त यह मनोरंजन का साधन बना हुआ है। इन 6 कंडम हेलिकॉप्टर की वजह से शहर टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। सुबह-शाम देखने वालों की भीड़ लग जाती है, आलम यह होता है कि बार पुलिस को आना पड़ता है।