पंजाब में एक कबाड़ी ने खरीदे 6 हेलिकॉप्टर, पूरे शहर के लोग हैरान..देखने के लिए उमड़ रही भीड़

मनसा (पंजाब). हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि वह एक बार हेलिकॉप्टर में सफर करे। अगर बैठने का मौक नहीं मिले तो कम से कम उसे पास से ही उसे देख ले। पंजाब के मनसा में एक कबाड़ी ने सेना 6 कंडम हेलिकॉप्टर को खरीदा है, जो शहर में खड़े हुए हैं और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चे-बूढ़े सभी इन हेलिकॉप्टर मैं बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 7:12 AM IST / Updated: Jun 23 2021, 12:43 PM IST
15
पंजाब में एक कबाड़ी ने खरीदे 6 हेलिकॉप्टर, पूरे शहर के लोग हैरान..देखने के लिए उमड़ रही भीड़

दरअसल, भारतीय वायु सेना के इन कंडम हेलिकॉप्टर को पंजाब में कबाड़ के सामान के लिए मशहूर मिट्ठू कबाड़‍िया ने खरीदे हैं। जिनको नीलामी के माध्यम से खरीदें, एक हेलिकॉप्टर का वजन 10 टन प्रति हेलिकॉप्टर है। 

25

मिट्ठू कबाड़‍िया ने इन  6 कंडम हेलिकॉप्टर में से एक मुंबई की पार्टी को बेच दिया है तो दो लुधियाना शहर में रखे हुए हैं। बाकी के बचे तीन मनसा शहर में एक चौराहे के पास खड़े हुए हैं। 
 

35


बता दें कि मनसा में खड़े इन कंडम हेलिकॉप्टर के लिए दूर-दूर से देखने के लिए आ रहे हैं। कोई इनमें बैठकर देख रहा हो तो कोई उनके सामने खड़े होकर सेल्फी ले रहा है। जिस तरह से किसी मेले में भीड़ को देखा जाता है, ठीक उसी तरह इन्हें भी देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

45

कबाड़ी के लिए यह हेलिकॉप्टर फायदे का सौदा होगा, लेकिन शहर के लोगों के लिए तो इस वक्त यह मनोरंजन का साधन बना हुआ है।  इन  6 कंडम हेलिकॉप्टर की वजह से शहर टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। सुबह-शाम देखने वालों की भीड़ लग जाती है, आलम यह होता है कि बार पुलिस को आना पड़ता है।
 

55

कई तो परिवार के परिवार इसे देखने के लिए जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कबाड़ी बच्चों के लिए कोई कीमती खिलौना लेकर आ गया हो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos