दरअसल, नवविवाहित जोड़ा की यह अनोखी तस्वीर फतेहगढ़ साहिब से सामने आई। जहां विदाई की रस्मों के बाद सीधे दूल्हा-दुल्हन किसानों के इस आंदोलन में शिरकत की। बता दें कि वह यह जोड़ा अपने घर जा रहा था, इसी दौरान उनको रास्ते में किसान धरना देते हुए मिले। किसानों को देख नवदंपति अपनी कार में से उतर नारेबाजी करने लगा।