मुक्तसर (पंजाब). कोरोना वायरस से ना सिर्फ लाखों लोगों की मौत की नींद सुलाया है, बल्कि इसकी वजह से लगे लॉकडाउन के चलते कईयों की रोजी-रोटी छिन गई। आलम यह हो गया है कि परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया और वह सड़क पर आ गए। पंजाब के मुक्तसर से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाली स्टोरी सामने आई है। जहां कोरोना की वजह से जब एक मां-बेटी काम छिना तो वह जिस्मफरोशी के धंधे में उतर आईं और अब पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़कर जेल में डाल दिया।
दरअसल, यह मामला मुक्तसर जिले के मलोट की नानक नगरी से सामने आया है। जहां पुलिस ने पुख्ता खबर मिलने पर एक घर पर छापा मारा और मां-बेटी को दो युवकों के साथ अपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ गिरफ्तार कर लिया है।
24
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की बारीकी से जाचं की जा रही है। इस केस में और भी लोग लिप्त हो सकते हैं, चारों से पूछातछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गोपनीय सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई। घर में मौजूद युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उनको पकड़ लिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
34
पकड़ी गईं मां-बेटी ने पुलिस को बताया कि वह मजबूरी में इस काम में उतरी हैं। क्योंकि लॉकडाउन में छूटे काम-धंधे के चलते पेट पालना मुश्किल हो रहा था। बच्चों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रही थीं। परिवार की आर्थिक हालत खराब हो चुकी थी। जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो हम मां-बेटी को यह रास्ता अपनाना पड़ा।
44
मलोट थाने के इंस्पेक्टर मोहनलाल ने कहा कि वजह जो भी हो, लेकिन अंत में काम तो गैरकानूनी है। दोनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद अदालत के फैसले के हिसाब से उनकी सजा तय होगी।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।