किस्मत हो तो ऐसी: महिला ने 100 रुपए खर्च कर जीते 1 करोड़, घर बैठे-बैठे कबाड़ी की पत्नी बन गई करोड़पति

Published : Mar 25, 2021, 12:03 PM IST

मोगा (पंजाब). कहते हैं कि कभी भी किसी की किस्मत पलट सकती है, क्योंकि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाब के मोगा जिले की रहने वाली एक महिला की जिंदगी में। जिसकी किस्मत रातों रात चमक गई और वह घर बैठे बैठे करोड़पति बन गई।  महिला की खुशी से फूली नहीं समा रही है। उससे मिलने वालों की भीड़ लगी हुई है। आइए जानते हैं वह कैसे एक ही रात में अमीर बन गई...  

PREV
15
किस्मत हो तो ऐसी: महिला ने 100 रुपए खर्च कर जीते 1 करोड़, घर बैठे-बैठे कबाड़ी की पत्नी बन गई करोड़पति


दरअसल, खुशनसीब की धनी महिला का नाम है आशा रानी, जो कि एक कबाड़ का काम करने वाली की पत्नी है। जिसने पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी का पहला इनाम जीता है। जिसे इनाम में कोई लाख दो लाख नहीं बल्कि पूरे एक करोड़ मिले हैं। महिला ने 100 रुपए का लॉटरी टिकट खरीदकर यह इनाम जीता है।
 

25


जैसे ही आशा रानी को पता चला कि उन्होंने एक करोड़ रुपए लॉटरी में जीत लिए हैं तो उनके होश ठिकाने नहीं रहा। लॉटरी विभाग के अधिकारियों ने जब उनको फोन करके यह सूचना दी तो उनको यकीन नहीं हुआ। महिला ने कहा कि उसने अपनी पूरी जिंदगी में इतनी बड़ी रकम नहीं देखी है। कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वे एक दिन करोड़पति बन जाएंगी। परिवार के लिए यह सपने के साकार होने जैसा है।

35


करोड़पति बनने वाली आशा रानी मोगा जिले के बाघापुरानी इलाके की रहने वाली हैं। उनके पति बाघापुराना में कबाड़ की दुकान करते हैं। दोनों बेटे दुकान में काम करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप इन रुपयों का क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह इस राशि से सबसे पहले अपना नया घर बनवाएंगी, जिसमें पूरा परिवार साथ रह सके। इसके बाद अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगी, जिससे उनका भविष्य बन जाए।

45


आशा रानी (61) ने कहा कि सबसे पहले वे इनामी राशि से अपना नया घर बनवाएंगी क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके बड़े परिवार के लिए बहुत छोटा है। बाकी रकम का इस्तेमाल पारिवारिक कारोबार के विस्तार में करूंगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी इनामी राशि उनकी आर्थिक तंगी दूर करने में अहम साबित होगी। 
 

55

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories