बरनाला (पंजाब). यूक्रेन में रूस की भारी बमबारी जा रही है। दोनों देशों के बीच सात दिनों से संग्राम चल रहा है। युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच भारत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बुधवार को यूक्रेन में एक भारतीय छात्र यानि पंजाब के 22 वर्षीय छात्र चंदन जिंदल की मौत हो गई है। हालांकि चंदन की मौत की वजह हमला नहीं, बल्कि गंभीर बीमारी बताई जा रही है। बता दें कि 2 फरवरी की रात चंदन ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक के बाद कोमा में था और निजी अस्पताल में भर्ती था। पढ़िए यूक्रेन में मारे गए बेटे के पिता और ताया की दर्दभरी कहानी...