शीला नामक बच्ची ने बताया कि उसने किसी कुत्ते को पत्थर नहीं मारा था। न किसी को कभी परेशान किया। कुत्तों के हमले से बच्ची के पैर और कंधे में घाव हो गए। गनीमत रही कि एक महिला घर से बाहर निकली और उसके हाथ में झाड़ू थी, जिससे उसने कुत्तों को भगाया। लड़की गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। उसकी मां सुबीता ने बताया कि उसके पास बेटी के इलाज के लिए पैसे नहीं है। उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आगे पढ़ें-पहला डंडा पड़ने पर सांड ने आदमी को पीछे धकेला और चुपचाप खड़ा हो गया, पर दूसरी बार जैसे बेइज्जती नहीं हुई सहन