चंडीगढ़. लॉकडाउन फेज-3 में कुछ खुला हो या न..लेकिन शराब की दुकानें जरूर खुल गईं। शॉप के बाहर भीड़ देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि किसी को कोरोना संक्रमण से डर हो। यहां भीड़ देखकर पुलिस भी असहाय नजर आई। यह और बात है कि पहले तक पुलिस घर से बाहर निकलने वालों को डंडे मारते देखी जा रही थी, लेकिन वाइन शॉप के बाहर पुलिस शराब लेने वालों को समझाइश ही देती देखी गई। पंजाब सरकार ने दुकानों पर भीड़ देखते हुए अब होम डिलीवरी की व्यवस्था की है। यानी 7 मई से सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शराब का ऑर्डर देकर शाम 6 बजे तक घर पर होम डिलीवरी कराई जा सकती है।