चंडीगढ़. कोरोना वायरस का संक्रमण सारी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। अभी तक इस संक्रमण की कोई दवा ईजाद नहीं हो पाई है। हां, इससे बचने का एक ही उपाय सामने आया है..सोशल डिस्टेंसिंग। पूरी दुनिया इसका पालन करने में लग गई है। इसे लेकर सरकारों को सख्ती भी दिखानी पड़ रही है। लेकिन बहुत सारे लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। उसका पालन नहीं कर रहे हैं। यह लापरवाही आगे चलकर भारी पड़ सकती है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी भी चेता चुके हैं। बेहतर होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाएं और दूसरों को भी। ये तस्वीरें सोशल डिस्टेंसिंग की एक अच्छी पहल को दिखाती हैं। ऐसे ही लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक सकते हैं। इस पहल में सबको शामिल होना जिंदगी बचाने के लिए अनिवार्य है। मोहाली में एक एक महिला के निधन पर जब श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब भी लोग दूरी बनाकर खड़े हुए, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।