यह फोटो एक सबक है कि कोरोना को हल्के में न लें, देखें सोशल डिस्टेंसिंग की कुछ ऐसी ही तस्वीरें..

चंडीगढ़. कोरोना वायरस का संक्रमण सारी दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। अभी तक इस संक्रमण की कोई दवा ईजाद नहीं हो पाई है। हां, इससे बचने का एक ही उपाय सामने आया है..सोशल डिस्टेंसिंग। पूरी दुनिया इसका पालन करने में लग गई है। इसे लेकर सरकारों को सख्ती भी दिखानी पड़ रही है। लेकिन बहुत सारे लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। उसका पालन नहीं कर रहे हैं। यह लापरवाही आगे चलकर भारी पड़ सकती है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी भी चेता चुके हैं। बेहतर होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाएं और दूसरों को भी। ये तस्वीरें सोशल डिस्टेंसिंग की एक अच्छी पहल को दिखाती हैं। ऐसे ही लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक सकते हैं। इस पहल में सबको शामिल होना जिंदगी बचाने के लिए अनिवार्य है। मोहाली में एक एक महिला के निधन पर जब श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब भी लोग दूरी बनाकर खड़े हुए, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 5:12 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 10:49 AM IST
110
यह फोटो एक सबक है कि कोरोना को हल्के में न लें, देखें सोशल डिस्टेंसिंग की कुछ ऐसी ही तस्वीरें..
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। यहां दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गोले बनाए गए हैं, ताकि ग्राहक उसमें आकर खड़े हों। इन स्ट्रीट डॉग को दुकानदार रोज कुछ न कुछ खिलाता है। लोगों की देखादेखी ये डॉग भी अब दूरियां बनाकर खड़े होने लगे।
210
यह तस्वीर मोहाली(चंडीगढ़) की है। गुरुवार को यहां के गुलमोहर काम्पलेक्स में रहने वालीं दिशा रानी का निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थीं। जब मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 स्थित निगम श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब लोग दूरियां बनाकर खड़े देखे गए।
310
यह तस्वीर अमृतसर के हाल बजार की है। लोग बालकनी से ही चीजों की खरीदी कर रहे हैं।
410
यह तस्वीर श्रीनगर के एक बाजार की है।
510
यह तस्वीर अमृतसर के बटाला रोड की है।
610
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए एक नशामुक्ति केंद्र के बाहर दवाओं के लिए बैठे नशा छोड़ने वाले युवा।
710
बेसहारा लोगों के लिए अमृतसर का हाल बाजार स्थित बस स्टैंड बना आसरा।
810
अमृतसर के SSSS चौक का दृश्य।
910
यह तस्वीर अमृतसर के हाल बाजार की है।
1010
अमृतसर में दूरियां बनाकर जाते लोग।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos