Published : Mar 25, 2020, 05:12 PM ISTUpdated : Mar 25, 2020, 05:16 PM IST
अमृतसर (पंजाब). पूरी दुनिया खतरनाक कोरोनावायरस से जूझ रही है। पीएम मोदी की अपील के बाद मंगलवार रात 12 बजे से पूरा देश इतिहास में पहली बार एक साथ अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। मतलब बिना किसी काम के कोई अब सड़कों पर नजर आया तो पुलिस उनपर सख्त कार्रवाई करेगी। लेकिन एक तरह जहां पुलिस लोगों को इस रोकने के लिए घर से बाहर घूम रहे लोगों पर डंडा बरसा रही है। तो वहीं दसूरी और यही पुलिस गरीब-भिखारियों के लिए भोजन करा रही है। ताकि उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं।
गरीबों के लिए मसीहा बनी पुलिसवालों की तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो वहीं कुछ लोग इनके इस नेक काम को देखकर उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।
25
गरीबों के लिए मसीहा बनी पुलिसवालों की तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो वहीं कुछ लोग इनके इस नेक काम को देखकर उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।
35
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पंजाब पुलिस के कुछ जवान झोंपड़ियों में जाकर गरीब लोगों के लिए राशन-पानी देकर आ रहे हैं। एक दिन के अंदर इस वीडियो को ट्विटर पर 15 हजारो लोग देख चुके हैं।
45
तस्वीरों में देखिए किस तरह पुलिस भिखारियों को लाइन में बैठाकर उनके लिए खाना खाना खिला रही है।
55
रात के अंधेरे में पुलिस मजदूर परिवारों के लिए उनके घर पर खाना देने जा रही है। यह लोग ऐसे हैं जो दिनभर मेहनत कर पैसा कमाते हैं फिर उसी पैसे से अपने परिवार का पेट भरते हैं। पुलिस ऐसे लोगों के लिए मसीहा का काम कर रही हैं।