तस्वीरों में देखिए पुलिस घर से बाहर निकलने वालों को कैसे सिखा रही सबक, आप नहीं करें ऐसी गलती

अृमतसर (पंजाब). कोरोना का कहर लगातार भारत में बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया में अब तक इससे 16,558 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में भी अब तक कोरोना से 9 लोग दम तोड़ चुके हैं। इस महामारी से बचने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाऊन कर रखा है। वहीं कई राज्य सरकारों ने अपने अधिकतर शहरों में  कर्फ्यू लगा दिया है। एक जिले से दूसरे जिले को जाने वाली सीमाएं सील कर दी हैं। ताकि लोग एक-दूसरे के संर्पक में ना आएं। लेकिन, इसके बावजूद भी लोग इसको नजर अंदाज सड़कों पर घूम रहे हैं। जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं पुलिस उनको अपने ढंग से सबक सिखा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 11:13 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 05:01 PM IST
110
तस्वीरों में देखिए पुलिस घर से बाहर निकलने वालों को कैसे सिखा रही सबक, आप नहीं करें ऐसी गलती
पंजाब सरकार ने अपने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा रखा है। फिर समाज के कुछ लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे हालतों पुलिस ने इन लोगों को एक-एक मीटर की दूरी से सड़क पर पेट के भर लिटाया और कहलवाया कि हम आगे ऐसा नहीं करेंगे। वह पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे। आईपीएस पंकज नैन सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऐसे युवक जमीन पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-आशा करते है कि आप समाज के दुश्मन नहीं बनेंगे।
210
वहीं पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका भी निकाला। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुई। पुलिस ने इन लोगों को एक पैम्पलेट थामाया जिसमें लिखा हुआ था। 'मैं समाज का दुश्मन हूं' बिना काम के घर से बाहर घुमूंगा'
310
ऐसा कुछ मामला हरियाणा में भी देखने को मिला। जहां लॉकडाउन के बाद भी लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं। यह तस्वीर करनाल शहर की है। जहां पुलिस सड़क पर घूम रहे युवक से उठक-बैठक लगवाई।
410
ऐसे ही कुछ बेपरवाह युवक पानीपत में भी देखने को मिले। जिनको ना तो अपनी जान कि चिंता है और ना ही अपने परिवार की। तो ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने पानीपत में इन को शर्मिंदा करने का अभियान चलाया। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक युवक पोस्टर पकड़े हुए है।
510
वहीं पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका भी निकाला। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुई। पुलिस ने इन लोगों को एक पैम्पलेट थामाया जिसमें लिखा हुआ था। 'मैं समाज का दुश्मन हूं' बिना काम के घर से बाहर घुमूंगा'
610
बेवजह घूम रहे लोगों को समझा रही पुलिस।
710
ऐसा कुछ मामला हरियाणा में भी देखने को मिला। जहां लॉकडाउन के बाद भी लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं। यह तस्वीर करनाल शहर की है। जहां पुलिस सड़क पर घूम रहे युवक से उठक-बैठक लगवाई।
810
लॉकडाउन के बाद जो कोई बिना किसी काम के घर से निकल रहा है। पुलिस उनको गिरफ्तार तो नहीं कर रही है। लेकिन उन्हें सबक जरूर सिखा रही है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों वायरल हो रही हैं।
910
घर से बाहर निकल रहे लोगों को समझाती हुई पुलिस।
1010
एमपी के अशोकनगर में यवकों से पुलिस कान पकड़वा कर उठक-बैठक लगवाती हुई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos