मोगा, पंजाब. यहां कपड़ों के एक व्यापारी को गोलियों से शूट करने के मामले में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह लम्मे उर्फ सुक्खा का नाम सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। कथिततौर पर उनसे अपने फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी ली है। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित परिवार ने इस सबंध में पुलिस को बताया था, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। सुक्खा हाल मे एनकाउंटर में मारे गए यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे से कम क्रूर नहीं है। हालांकि उसके खिलाफ अभी तक विकास की तरह कोई बड़े केस दर्ज नहीं है, लेकिन यह गैंगस्टर हफ्ता वसूली में सक्रिय रहता है। जगराओं के रहने वाले सुक्खा के खिलाफ पहला केस साल 2008 में जगराओं थाने में दर्ज किया गया था। यहां उसने एक आदमी को बेरहमी से पीट था। इसके बाद लगातार धमकी, मारपीट और हत्या के प्रयास के केस दर्ज होते गए। बात दें कि मंगलवार शाम 7 बजे गली नंबर-1 न्यू टाउन स्थित शॉप पर बैठे मालिक के बेटे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाइक पर पहुंचे 4 लोगों मे से एक ने शोरूम में घुसकर गोली चलाई थी। गैंगस्टर ने फेसबुक पर ली जिम्मेदारी...