दरअसल, यह इस खिलाड़ी का नाम रितु है, जो कि बॉक्सर है, वह नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं। लेकिन आज उसकी हालत इतनी बुरी हो गई है कि वह घर चलाने के लिए एक पार्किंग स्लॉट में काम कर रही है। जिन हाथों से वह पहलवानों को चित करती थी अब वो बेबस होकर इन दिनों सेक्टर 22 की पार्किंग टिकट बेच रही है।