Published : Oct 16, 2020, 02:11 PM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 02:28 PM IST
चंडीगढ़/ मनाली. भारत का हर नागिरक देश की सबसे लंबी सुरंग यानि अटल टनल को देखना या पार करना चाहता है। जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को पीएम मोदी ने किया था। अब तक इस सुरंग को कई पुरुष पार कर चुके हैं, लेकिन पहली बार किसी सोलो राइयर महिला ने इस 9 किलो मीटर लंबी टनल को रॉयल इनफील्ड से सफर तय कर पार किया है। इस लेडी बाइक राइडर का नाम है पूजा यादव जो देश की पहली महिला राइडर बनी हैं। देखिए बाइक राइडर लेडी की तस्वीरें...
दरअसल, बाइक राइडर पूजा यादव मूल रुप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वह मथुरा जिले में ट्रैक्स रोड सेफ्टी एनजीओ की को-ऑर्डिनेटर हैं। उन्होंने मथुरा से 1600 किलो मीटर का सफर तय करते हुए जगह-जगह लोगों को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक भी किया।
28
बाइक राइडर पूजा ने इस सफर की शुरूआत 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात 1 बजे की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोलो राइडिंग करते हुए वे 11 अक्टूबर की रात 9 बजे हिमाचल प्रदेश पहुंची जहां मनाली में स्टे किया। फिर सुबह जल्दी मनाली से चलीं और अगले दिन 12 अक्टूबर की सुबह 9 बजे अटल सुरंग को पार कर लिया।
38
पूजा यादव ने एक मीडया चैनल से बात करते हुए बताया कि टनल बनने के बाद वहां एक्सीडेंट हो रहे थे। इसलिए मैंने वहां जाने की ठानी ताकि लोगों को जागरुक कर सकूं। उन्होंने बताया कि टनल में सफर के दौरान उनके साथ भी हादस होते होते बचा। एक युवक मुझको स्पीट में ओवरटेक रते हुए निकला। जिससे मेरा बैलेंस बिगड़ गया था। लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ।
48
बता दें कि बाइक राइडर पूजा यादव रोड सेफ्टी के लिए काम करती हैं। वह लोगों को सुरक्षित राइडिंग का संदेश देती रहती हैं। उन्होंने कहा कि टनल इतना शानदार बना है कि गाड़ियों की स्पीड कम नहीं होती और हादसे हो जाते हैं।
58
पूजा यादव ने बताया कि यह टनल बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ अत्याधुनिक है। 10 हजार किलो मीटर की ऊंचाई पर बनी टनल का सफर हर किसी के लिए बेहद रोमांचकारी है। उन्होंने इसके लिए भारतीय सेना के जवानों का आभार व्यक्त किया।
68
बता दें कि अटल सुरंग का दक्षिणी हिस्सा मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3060 मीटर की ऊंचाई पर बना है जबकि उत्तरी हिस्सा 3071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक स्थित है. घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन की सुरंग में 8 मीटर चौड़ी सड़क है और इसकी ऊंचाई 5.525 मीटर है।
78
मीडिया से बात करते हुए पूजा ने बताया था कि मुझे बचपन से बाइक चलाने का बहुत शौक था। आज मेरे पास कई कंपनियों का एक से बढ़कर एक बाइक हैं। लेकिन फिर एक दिन मैंन सोचा क्यों नहीं इस शौक को में लोगों की भलाई के लिए लगाती हूं। बस लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह की यात्रा करने निकल जाताी हूं। बता दें कि पूजा सरकार के कई समारोह में बतौर चीफ गेस्ट भी पहुंच चुकी हैं।
88
बता दें कि पूजा यादव जिस तरह से लोगों के लिए जागरुक करती हैं और रोड सेफ्टी के लिए काम करती हैं इसके लिए पुलिस से लेकर कई सामाजिक संगठन उनका सम्मान कर चुके हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।