राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की बजट घोषणाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके तहत एक तरफ मानदेयकर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय और बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी और सफर महंगा हो जाएगा।
- 1 अप्रैल से डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए एविएशन सिक्सोरिटी फीस 200 रुपए हो जाएगी। अभी वह160 रुपए है।
- वहीं 1 अप्रैल से टेलीविजन की कीमतों में 2000 से 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
- करीब डेढ़ लाख संविदाकर्मियों को 10 फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।
- बेरोजगार युवक-युवतियों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।