घटना के समय बच्चें अपने मामा के ट्रक में थे, जो ट्रक खड़ा करके खुद के गांव गोविंदगढ़ के बेरोली चला गया था। पीछे से उसके भांजे ट्रक के केबिन में खेलने के लिए चढ़े। इसके बाद केबिन लॉक हो गया। बच्चे स्टेयरिंग के आसपास वायर व अन्य उपकरणों को देखने लगे। उसी समय शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।