जालोर ( Rajasthan) । नए खोदे गए 90 फीट के बोरवेल में गुरुवार को गिरे 4 वर्ष का बच्चे को करीब 18 घंटे में किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया। बता दें कि खोदे गए बोरवेल के ऊपर से लोहे की तगारी से ढका हुआ था। जिसे बच्चा खेल-खेल में इसे हटाकर अंदर देख रहा था। तभी, पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरा था। जिसे बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी। यह घटना लाछड़ी गांव में नगाराम देवासी के खेत की है।