90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, बचाने के लिए अंदर डाला गया आक्सीजन और कैमरा

जालोर ( Rajasthan)  । नए खोदे गए 90 फीट के बोरवेल में गुुरुुवार को 4 वर्ष का बच्चा गिर गया। बताते हैं कि खोदे गए बोरवेल के ऊपर से लोहे की तगारी से ढका हुआ था। जिसेे बच्चा खेल-खेल में इसे हटाकर अंदर देख रहा था। तभी, पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरा। जिसे बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। घटना लाछड़ी गांव में नगाराम देवासी के खेत की है।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2021 8:23 AM IST / Updated: May 06 2021, 01:59 PM IST
15
90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा  4 साल का बच्चा, बचाने के लिए अंदर डाला गया आक्सीजन और कैमरा

सुबह करीब सवा दस बजे नगाराम के चार वर्ष का बेटा अनिल खेलते हुए बोरवेल को अंदर से देखने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरा। निकट ही खड़ा एक परिजन उसे अंदर गिरते देख जोर से चिल्लाया। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। 

25

सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की और एक नली के माध्यम से बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ना शुरू कराया।

35

बच्चा ऊपर से नजर आ रहा है,जो कुछ बोल भी रहा है। बोरवेल में कैमरा डाला गया है। रस्सी से पानी की बोतल पहुंचाई, जिसके बाद बच्चे ने पानी पिया है।

45

वहीं, प्रशासन का कहना है कि उनके पास संसाधन नहीं होने से फिलहाल उसे बाहर निकालने का अभियान शुरू नहीं हो पाया है। 

 

55

गांधी धाम से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। उनके पहुंचने में ही चार घंटे लगने का अनुमान है। इसके बाद सही मायनों में राहत कार्य शुरू हो पाएगा। फिलहाल जेसीबी की सहायता से खुदाई करने पर विचार किया जा रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos