हाल ही में राजधानी जयपुर के एक मीडिया हाउस में हुए ग्लोरियस सुपर मॉम ट्रेडिशनल फैशन रनवे प्रोग्राम में अजमेर की रहने वाली शेफाली गर्ग ने टॉप किया है। शेफाली ने इस कार्यक्रम में अपने डेढ़ साल के बेटे पर आसीन के साथ ट्रेडिशनल हेवी ड्रेस और ज्वेलरी पहनकर किया। इसी से प्रभावित होकर उन्हें कार्यक्रम में टॉप चुना गया।