बटावदा गांव से बाहर निकलने के दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। जैसे ही गांव से बाहर आए सामने से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली बिखर गई। उसमें बैठे लोगों के शव कई फीट दूर तक जा गिरे।