बता दें कि प्रिया सिंह जब आठ साल की थीं जब शादी कर दी गई थी उनकी। परिवार का पालन करने के लिए जिम में नौकरी की। जिम पसंद आया तो जिम भी करने लगी और फिर टूर्नामेंट भी खेलने लगी। किस्मत ने साथ दिया और मेहनत रंग लाने लगी तो नेशनल और स्टेट के कई टूर्नामेंट जीते भी। अब इंटरनेशनल खेलने गई और वहां पर भी जीतकर लौटीं। लेकिन उनकी जीत के बाद भी वे अकेली ही हैं....।