विदेश से लौटी बॉडी बिल्डर महिला के आते ही क्यों छिड़ गई बहस, लोग कह रहे ये शर्मनाक घटना

Published : Dec 27, 2022, 05:48 PM ISTUpdated : Dec 27, 2022, 07:11 PM IST

बीकानेर (राजस्थान). महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह है ये...। राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर...। दो दिन पहले ही थाईलैंड से लौटी हैं बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड़ जीतने के बाद.....। खबर ये नहीं कि इन्होनें गोल्ड जीता है, ये खबर तो पुरानी हो गई। खबर ये है कि इनके वापस राजस्थान लौटने के बाद सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर एक बहस छिड़ गई है....। 

PREV
15
  विदेश से लौटी बॉडी बिल्डर महिला के आते ही क्यों छिड़ गई बहस, लोग कह रहे ये शर्मनाक घटना

दरअसल बॉडी बिल्डर वुमन प्रिया सिंह दलित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। समाज से जुड़े नेताओं का आरोप है कि इतना बड़ा अचीवमेंट करने के बाद भी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। दलित परिवार की बेटी का स्वागत सत्कार तो दूर एक फूल देने तक सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं आया......। 
 

25

16 से 18 दिसंबर तक थाईलैंड के पटाया में इंटरनेशनल लेवल का टूर्नामेंट हुआ था बॉडी बिल्डर्स का। इसमें प्रिया सिंह ने गोल्ड जीता था। सोशल मीडिया पर बधाईयों का ढेर लग गया। उनको और समाज को उम्मीद थी कि जब राजस्थान मान बढाने के लिए बाद बेटी वापस लौटेगी तो उसका तगड़ा स्वागत किया  जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

35

प्रिया सिंह के जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद परिवर और चुनिंदा दोस्त ही उन्हें लेने आए। उन्होनें ही स्वागत किया। सरकार का या कोई भी पार्टी का कोई नेता या नुमाइंदा नहीं आया। वे जयपुर उतरने के बाद बीकानेर फिर अपने शहर चली गईं। 

45

 दलित नेता चंद्रशेखर आजाद ही अकेले प्रिया सिंह से मिलने आए और उन्होनें अपने सोशल मीडिया पर गुस्सा उतारा। कहा सरकार के लिए ये शर्मनाक है.....।  सोशल मीडिया पर भी दलित समाज और अन्य कई समाजों के लोग  सरकार के खिलाफ मैसेज लिख रहे हैं।

55

बता दें कि प्रिया सिंह जब आठ साल की थीं जब शादी कर दी गई थी उनकी। परिवार का पालन करने के लिए जिम में नौकरी की। जिम पसंद आया तो जिम भी करने लगी और फिर टूर्नामेंट भी खेलने लगी। किस्मत ने साथ दिया और मेहनत रंग लाने लगी तो नेशनल और स्टेट के कई टूर्नामेंट जीते भी। अब इंटरनेशनल खेलने गई और वहां पर भी जीतकर लौटीं। लेकिन उनकी जीत के बाद भी वे अकेली ही हैं....।

Recommended Stories