बीकानेर (राजस्थान). महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह है ये...। राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर...। दो दिन पहले ही थाईलैंड से लौटी हैं बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड़ जीतने के बाद.....। खबर ये नहीं कि इन्होनें गोल्ड जीता है, ये खबर तो पुरानी हो गई। खबर ये है कि इनके वापस राजस्थान लौटने के बाद सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर एक बहस छिड़ गई है....।