बॉलीवुड की एक और शाही शादी का गवाह बनने जा रहा राजस्थान: रेतीले टीलों के बीच पैलेस में फेरे लेंगे ये कपल

जैसलमेर (jaisalmer). राजस्थान विदेशी पर्यटकों के साथ साथ सभी बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। सवाई माधोपुर में हुई एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शाही शादी के बाद अब राजस्थान में एक और बॉलीवुड जुड़े की शाही शादी होने जा रही है। इस बार यह शाही शादी सवाई माधोपुर उदयपुर नहीं बल्कि राजस्थान के रेतीले इलाके जैसलमेर में होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर के पांच सितारा होटल सूर्यगढ़ में 6 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बनेंगे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 31, 2022 12:30 PM IST / Updated: Jan 01 2023, 11:57 AM IST
19
 बॉलीवुड की एक और शाही शादी का गवाह बनने जा रहा राजस्थान: रेतीले टीलों के बीच पैलेस में फेरे लेंगे ये कपल

नए साल सेलिब्रेशन के चक्कर में व्यस्त हो गए है और सोच रहे होंगे कि शादी का सीजन चला गया है तो आप गलत है। दरअसल खबरें आ रही है कि बॉलीवुड कलाकार कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अगले साल की शुरूआत में ही शादी कर सकते है।

29

हालांकि अभी तक इस बारे में एक्टर और एक्ट्रेस ने कोई खुलासा नहीं किया है। नहीं इसकी कोई जानकारी होटल सूर्यगढ़ के स्टाफ ने दी है। कैटरीना और विक्की की तरह इस कपल ने भी अपनी शादी के लिए शाही पैलेस चुना है। इतना ही नहीं शादी में टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं।
 

39

लेकिन बताया जा रहा है कि पूरा कार्यक्रम तय हो चुका है। जल्दी तैयारियों को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी राजस्थान आएंगे। सारी तैयारियां सीक्रेट रूप में की जा रही है।

49

आपको बता दें कि सैफ अली खान और उनके परिवार की भी पहली पसंद राजस्थान का जैसलमेर ही है। हाल ही में वह अपने पूरे परिवार के साथ जैसलमेर आए थे। यहां वह 2 दिन तक रुके और यहां के रेगिस्तान में भी खूब इंजॉय किया।

59

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के सभी कार्यक्रम 4 और 5 फरवरी को होंगे। इसके बाद 6 फरवरी को फेरे होंगे। बताया जा रहा है कि शादी में बॉलीवुड के अन्य भी कई फेमस अभिनेता और अभिनेत्री शामिल होंगे।

69

जिस सूर्यगढ़ होटल में यह शादी होगी। वह जैसलमेर की टॉप 1 होटल है। जिसमें एक कमरे का किराया लाखों रुपए का है। बताया जा रहा है कि शादी में पूरी राजस्थानी थीम पर ही कार्यक्रम होंगे।

79

वही हाल ही में आज नए साल के मौके पर भी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर विकी कौशल कैटरीना कैफ समेत तमाम कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी राजस्थान में ही नए साल का जश्न मनाएंगे।rajasthan news

89

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और उनकी पत्नी कटरीना कैफ को तो राजस्थान इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह का एक महीना राजस्थान में ही बिताना चाहा। दोनों पति-पत्नी पिछले 2 से 3 दिनों से राजस्थान के जोधपुर और पाली में ट्रेवल कर रहे हैं।।

99

शादी की खबरों के बीच 29 दिसंबर को कियारा और सिद्धार्थ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। तब से ही फैंस कयास लगा रहे थे कि कपल अपना नया साल एक साथ मनाएगा।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos