क्रिसमस और नए साल मे राजस्थान घूमने का है प्लान, तो पहले देख लीजिए ये तस्वीरें, आ जाएगी कपंकपी

जयपुर. क्रिमसस और नए साल पर अक्सर हर कोई अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान करता है। अगर आप राजस्थान में एन्जॉय करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर पढ़ लीजिए, जिससे आप और बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें। क्योंकि अब राजस्थान में सर्दी ने कपंकपी छुड़ाना शुरु कर दिया है। पारे में उतार चढ़ा अब स्थित होता जा रहा है और पारा नीचे की ओर जाना शुरु हो गया है। प्रदेश के कई जिले जमाव बिंदु तक पहुंच रहे हैं। इस कारण प्रदेश के कई जिलों में अब कोहरा बढत्रता जा रहा है। तस्वीरें में देखिए कैसे राजस्थान में सर्दी कंपकपा रही...
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 22, 2022 7:21 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 12:58 PM IST
16
 क्रिसमस और नए साल मे राजस्थान घूमने का है प्लान, तो पहले देख लीजिए ये तस्वीरें, आ जाएगी कपंकपी

राजस्थान में खासकर बॉर्डर इलाके के जिलों से कोहरा अब प्रदेश के बीचों बीच स्थित राजधानी जयपुर तक पहुंच गया है। जयपुर के ग्रामीण इलाके में सूर्य देव के दर्शन दस बजे बाद हो रहे हैं। सर्द हवाएं लगातार ठिठुरन बढ़ा रही हैं। 

26

राजस्थान के शेखावटी अंचल बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत अन्य कुछ जिलों में सवेरे दस बजे तक कोहरे और धुंध की मार के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। जयपुर दौसा, भरतपुर में भी आज कोहरे ने रंग दिखाना शुरु कर दिया है।

36


 मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले सप्ताह में एक और विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इसके चलते प्रदेश के तीन से चार जिले जमाब बिंदु तक चले जाएंगे। राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान तेजी से नीचे जा रहा है। 

46


बीती रात बीकानेर का पारा 4.6, चूरू 6 डिग्री, जैसलमेर सात डिग्री, जयपुर 11.6 डिग्री, सीकर और फतेहपुर करीब छह डिग्री रहे। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चूरू, सीकर, झुझुनूं, नागौर समेत कई शेखावटी इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। अगले सप्ताह से प्रदेश के करीब बीस जिले शीतलहर की चपेट में आने वाले हैं। इनमें जयपुर शहर भी शामिल है।

56

 स्कायमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तरी भारत में 26.27 दिसंबर से एक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में बादल छाने के साथ कहीं - कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है।

66

अब राजस्थान में इनती कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है कि घने कोहरे ने सुबह से ही डेरा डाल लिया है। कोहरे और धुंध के चलते 100 मीटर दूर  से रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos