बाड़मेर (राजस्थान). अक्सर हम लोगों की जबान से सुनते हैं कि ''स्वास्थ्य से बड़ी कोई दौलत नहीं''। यह बिल्कुल सही है, क्योंकि कब किसी को कौन सी बीमारी घेर ले यह भरोसा नहीं। एक ऐसी ही मार्मिक कहानी राजस्थान के बाड़मेर से सामने आई है। जहां एक नाबालिग बच्चे को एक ऐसी खतरनाक बीमारी ने जकड़ रखा है, जो पूरे देशभर में एक दो लोगों को होती है। जिसके इलाज में हर साल 2 करोड़ 75 लाख का खर्चा आता है। इस मासूम बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए शहर के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाई है।