सोते समय लगा झटका, सीधे फर्श पर गिरा, लोग चिल्ला रहे थे- सुनिए पाली ट्रेन हादसे के चश्मदीद की कहानी

पाली( Rajasthan). राजस्थान के पाली जिले में बीती रात 3:30 बजे के लगभग एक जबरदस्त ट्रेन हादसा हुआ। हादसे में एक सुपर फास्ट ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। जबकि  3 और डिब्बे छतिग्रस्त हो गए। इस हादसे के समय ट्रेन में सफर कर रहे चश्मदीद ने इस हादसे की कहानी बताई है।

Ujjwal Singh | Published : Jan 2, 2023 3:43 AM IST

16
सोते समय लगा झटका, सीधे फर्श पर गिरा, लोग चिल्ला रहे थे- सुनिए पाली ट्रेन हादसे के चश्मदीद की कहानी

 ट्रेन में सवार लोगों ने इस हादसे को महसूस किया है वह इसे अपनी जिंदगी का सबसे बुरा पल बता रहे है। ट्रेन में सवार एक यात्री मुकेश ने बताया कि वह मुंबई से ट्रेन में सवार हुआ था। रात करीब 3:27 के लगभग उसे ट्रेन में एक जोर से धक्का लगा और उसकी नींद टूट गई। इसके बाद वह अपर बर्थ से सीधे फर्श पर गिरा।
 

26

 इसके बाद उसे कुछ नहीं दिखा बस इधर-उधर भागते हुए लोग दिखाई दिए। कोई चिल्ला रहा था तो कोई अपना सामान लेकर इधर उधर भाग रहा था। महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लिए हुए थी। मुकेश ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद जब रेलवे के अधिकारी और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो स्थिति थोड़ी सामान्य हुई।

36

अब भी जब मुकेश को वह मंजर याद आता है तो मुकेश का दिल दहल जाता है। मुकेश ने बताया कि एक बार तो हादसे के बाद ऐसा लगा था कि मानो इसमें कई लोगों की मौत हुई होगी और कई ट्रेन के नीचे दबे होंगे। लेकिन इस हादसे में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ भगवान का शुक्र है। 

46

हादसे को अब तक करीब 6 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन लोगों के मन से अभी दहशत नहीं निकल पाई है उन्हें वही चीखते चिल्लाते हुए लोग और गिरने की जोर से आवाजें सुनाई दे रही है। हालांकि जानमाल की हानि ज्यादा नहीं हुई है। लेकिन फिर भी लोगों के बचाव के लिए जोधपुर से बचाव ट्रेन भी भेजी गई है। 
 

56

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं जो लगातार निरीक्षण कर घटना के कारणों का पता लगे रहे हैं। वहीं यात्रियों के बचाव के लिए जोधपुर से राहत ट्रेन भेजी गई है। इस ट्रेन में मौजूद डॉक्टर हादसे में घायलों को मौके पर ही इलाज कर देंगे। 

66

वहीं एक दूसरी बचाव ट्रेन से क्षतिग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को जोधपुर लाया जाएगा और फिर यहां से उन्हें दूसरी ट्रेनों में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल रेलवे के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं क्योंकि बीते दिनों राजस्थान में उदयपुर में 1 ट्रैक को बारूद से उड़ाने की साजिश भी की गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos