Published : Feb 24, 2020, 10:54 AM ISTUpdated : Feb 24, 2020, 11:38 AM IST
अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने पहुंचेंगे। ट्रम्प के दौरे को देखते हुए अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली में तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। अभी तक आपने लोगों की भारत में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी देखी होगी। लेकिन यहां अमेरिकी राष्ट्रपति के चाहनेवाले भी कम नहीं हैं। राजस्थान में ऐसा ही एक चाहने वाला है। जिसने ट्रम्प के वेलकम के लिए अपनी हेयर स्टाइल इस तरह से करवाई की उसे हर कोई देखकर दंग रह गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यह फैन जोधपुर का रहने वाला है। जिसका नाम मयंक छंगानी है।
27
मयंक ने अपने सिर के दोनों तरफ ट्रम्म का नाम लिखवाया है।
37
मयंक ने अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और मोदी के साथ भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को भी अपनी हेयर स्टाइल में बनाया है।
47
मयंक छंगानी जब कभी भी जोधपुर की सड़कों पर निकलते हैं तो उनको देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। इसके साथ ही लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं।
57
मयंक का कहना है कि वह पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के काम करने के तरीके से बहुत प्रभावित हैं। उनका कहना है कि वह जोधपुर से अहमदाबाद ट्रम्प से मिलने के लिए जा रहे हैं।
67
ट्रम्प, पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और उनके दामाद जैरेड कुशनर के साथ भारत आ रहे हैं। अहमदाबाद के बाद वह ताजमहल देखने आगरा जाएंगे।
77
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती कितनी गहरी है, यह पूरी दुनिया में जग जाहिर है। दोनों की मुलाकात को लेकर पूरे देश में जोश है।