जानिए कैसे ये आठों मजदूर मौत के मुंह में समा गए
बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार करीब 15 मजदूर ट्रक में सवार थे। बोरवेल मशीनों के पाईप और लोहे का अन्य सामान ट्रक में भरा हुआ था। ये सभी मजदूर बोरवैल खोदने के लिए उसी ट्रेलर पर मजदूरी करते थे और सिलीगुड़ी से जम्मू कश्मीर जा रहे थे। अचानक चालक को नींद की झमकी आने के बाद ट्रक पलट गया। जहां पाइव के नीचे दबने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत और एक अन्य शामिल थे।