दंगाइयों सुनो! इन बच्चों की करुण पुकार, 'हमारे पापा का क्या कसूर था, वो तो किसी से झगड़ते तक नहीं थे'

सीकर, राजस्थान. CAA के विरोध में दंगाइयों ने दिल्ली में जो खूनी खेल खेला, उसकी चहुंओर घोर निंदा हो रही है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली की हिंसा में एक बेकसूर हवलदार रतनलाल को अपनी जान गंवानी पड़ी।  दंगाइयों को उनके परिवार का ख्याल तक नहीं आया। दंगाइयों ने घेरकर उन पर हमला कर दिया था। जैसे ही इस घटना की जानकारी रतनलाल के घर तक पहुंची..उनके तीनों बच्चों और पत्नी का दिल बैठ गया। कुछ देर तक तो उन्हें  समझ ही नहीं आया, फिर घर में इतनी जोरों के रोने-चीखने की आवाजें सुनाई पड़ीं कि पूरा मोहल्ला दहल गया। रतनलाल की पत्नी पूनम घबराकर सुनकर बेहोश हो गई थीं। उन्हें नहीं मालूम था कि 'दिलवालो की दिल्ली' उनका दिल ही छीन लेगी। वहीं बच्चे घर पर जमा भीड़ को देखकर मानों सुधबुध खो बैठे थे। वे कभी रोते, तो कभी लोगों का चेहरे देखते। सबका यही कहना था कि रतनलाल ने कभी पुलिसिया रौब नहीं झाड़ा। वे अपने फर्ज को पूरी शिद्दत से निभाते थे। कभी डंडे का दुरुपयोग नहीं किया। हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते थे। बेहद सुलझे, ईमानदार और एक अच्छे इंसान थे रतनलाल। दंगाई शायद कभी महसूस न करें कि रतनलाल के परिवार पर क्या बीत रही होगी..
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 10:57 AM / Updated: Feb 25 2020, 11:17 AM IST
16
दंगाइयों सुनो! इन बच्चों की करुण पुकार, 'हमारे पापा का क्या कसूर था, वो तो किसी से झगड़ते तक नहीं थे'
हवलदार रतनलाल राजस्थान के सीकरी जिले के फतेहपुर तिहावली गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी पूनम और तीन बच्चे सिद्धि (13), कनक (10) और राम (8) हैं। बच्चे बार-बार यह कहते रहे-'हमारे पापा का क्या कसूर था?'
26
रतनलाल दिल्ली पुलिस में हवलदार थे। वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को भड़के दंगे में फंस गए थे। दयालपुर थाना क्षेत्र में दंगाइयों की भीड़ ने उन्हें घेरकर मार डाला था।
36
रतनलाल के परिजनों और मोहल्लेवालों का कहना है कि वो बेहद सुलझे और शांत स्वभाग के इंसान थे। कभी लड़ाई-झगड़ा तो दूर, किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करते थे। उनकी मौत की खबर से सबको गहरा सदमा लगा है।
46
रतनलाल सन् 1998 में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। साल 2004 में जयपुर की रहने वालीं पूनम से उनका विवाह हुआ था। पूनम पति की मौत की खबर सुनकर अपनी सुधबुध खो बैठी थीं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर उनके पति का क्या कसूर था.. उन्हें क्यों मार दिया गया?
56
रतनलाल का परिवार दिल्ली के बुराड़ी गांव में अमृत विहार कॉलोनी में रहता है। उनका छोटा भाई मानेाज बैंगलुरु में रहता है। अपने भाई की मौत की खबर सुनकर वो फूट-फूटकर रो पड़ा।
66
रतनलाल के एक अन्य छोटे भाई दिनेश ने कहा कि वो तो गोकुलपुरी के एसीपी के रीडर थे। उनकी ड्यूटी किसी थाने में नहीं थी। वो तो एसीपी साहब के साथ मौके पर चले गए थे। उनका भाई बहुत सीधा इंसान था। उसने कभी किसी पर पुलिसिया रौब नहीं झाड़ा। उल्लेखनीय है कि ट्रम्प के दौरे पर CAA का विरोध उग्र हो गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos