दरअसल, यह जिंदादिल मिसाल पेश करने वाले चंद्रेश गेहिजा हैं। जिन्होंने अपने चार दोस्त आशीष सिंह, भरत समनानी, रवि कुमार और आशु कुमार के साथ मिलकर अपनी कारों को ऐंबुलेंस बना दिया। उन्होंने अपनी यह कारें शहर के चौंक पर खड़ी कर रखी हैं, साथ सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर करके रखा है। जिसको जरूरत होती है, वह इनकी कार ले जाता है।