रोजा तोड़कर प्लाज्मा किया दान
दरअसल, यह नेक काम करने वाले शख्स हैं अकील मंसूरी, जो कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचान के लिए आगे आए। युवा ने एक पल भी देर नहीं की और पाक महीने में अपना रोजा तोड़कर प्लाज्मा का दान देकर लोगों की जिंदगी बचाई। वह पहले भी कई बार लोगों की इसी तरह जान बचा चुके हैं