उदयपुर (राजस्थान). कोरोना का खौफ लोगों के दिलों में इस कदर बैठ गया है कि वह अपने पड़ोसियों तक से बात नहीं कर रहे हैं। वहीं इसी बीच राजस्थान के उदपुर से एक दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जो बताती है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं। यह इंसानियत की मिसाल पेश की है एक मुस्लिम युवा ने जिसने रमजान के महीने में अपना रोजा तोड़कर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई है। हर कोई उसकी इस जिंदादिली को सलाम कर रहा है। पढ़िए इंसानी फर्ज वाली दिल खुश करने वाली स्टोरी...