कौन है बाबा सियाराम दास, 13 साल की उम्र में लिया सन्यास
मूल रुप से उडीसा से ताल्लुक रखने वाले बाबा सियाराम दास करीब बारह तेरह साल पहले बाडमेर पहुंचे थे। वे 13 साल की उम्र में सन्यास ले चुके थे। उसके बाद बनारस में अपने गुरु सीताराम महाराज से उन्होनें दीक्षा ली। फिर बाडमेर के शिव मूंडी के नीचे उनके दादा गुरु ने एक आश्रम बनवाया। दादा गुरु ने भी चालीस साल यहां रहकर तपस्या की थी। उन्होनें ही सियाराम महाराज को यहां बुलाया था।