जयपुर. राजस्थान में इस साल मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। मानसून शुरू होने के महज 15 दिन में ही राजस्थान पूरी तरह से पानी से लबालब हो चुका है। लगातार हो रही बारिश ने जहां राजस्थान में जोधपुर जैसलमेर और बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में भी हरियाली ला दी है। वहीं इस बार यह बारिश राजस्थान के लिए आफत भी बनी है। मानसून के महज शुरुआती 15 दिनों में ही अब तक बारिश के चलते 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में ऐसी बारिश करीब 78 साल बाद हुई है। 3 अगस्त से मौसम विभाग ने एक बार फिर मानसून एक्टिव होने की चेतावनी दे दी है। ऐसे में एक बार यह खतरा वापस बढ़ेगा। साथ ही मौतों का आंकड़ा भरना भी निश्चित है।