7. श्रीगंगानगर के ग्रामीण इलाके में करीब 7 दिन पहले एक ही गांव के रहने वाले 5 बच्चे जिनके माता पिता मजदूरी का काम करते हैं वह गांव की एक डिग्गी में नहाने के लिए उतरते थे। एक बच्चा आगे की तरफ चला गया। जिसे बचाने के लिए चारों बच्चे भी पानी में गए। डूबने से सभी की मौत हो गई।
8. भीलवाड़ा में भी करीब 1 सप्ताह पहले ऐसा यह हादसा हुआ गांव के एक तालाब पर दो बच्चे नहाने के लिए गए थे। जिन्हें तालाब की गहराई का पता नहीं था ऐसे में दोनों डूब गए।
9. 15 जुलाई को नागौर शहर में रहने वाले 5 बस्ती के बच्चे पास के एक मैदान जिसे नगर परिषद ने डंपिंग यार्ड बनाया हुआ था। खेलने के लिए गए हुए थे। यहां पांच 5 फीट के गड्ढे बने हुए थे। जिनमें बारिश के कारण पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबने से पांचों की मौत हो गई।