बीएसएफ के 57वां स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित रायजिंग परेड के दौरान पुरुष-महिला जवानों पैदल मार्च निकाला। वहीं डॉग स्क्वायड, हॉर्स स्क्वायड, कैमल स्क्वायड परेड में शामिल हुई। इतना ही नहीं आर्टिलरी रेजिमेंट, एयरविंग व देश का आठवां अजूबा कही जाने वाली कैमल माउंटेन बैंड भी आयोजन में शामिल हुआ।